विश्व योग दिवस को सफल बनाने को लेकर बैठक हुई
टिहरी गढ़वाल 17 मई 2024। भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति टिहरी गढ़वाल की बैठक योग पार्क बौराड़ी नई टिहरी में कमल सिंह महर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें 21 जून विश्व योग दिवस को सफल बनाने के लिए चर्चा हुई।
प्रोटोकॉल के अनुसार योग, आसन, व्यायाम प्रणायाम का निशुल्क योग शिविर प्रतिदिन 6 बजे प्रात: तथा साँय योग पार्क बौराड़ी में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शहर की सभी देवतुल्य जनता सादर आमंत्रित है साथ ही रोगानुसार योग प्राणायाम भी सिखाया जायेगा।
जिला प्रभारी जगजीत सिंह नेगी ने बताया कि विश्व योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुसार मनाने हेतु अगर किसी भी संस्था या कार्यालय को निःशुल्क योग शिक्षक की आवश्यकता हो तो भारत स्वाभिमान योग समिति के सम्पर्क नम्बरों 8979480100, 9412139044 पर संपर्क कर सकते है।
सम्बन्धित पत्र जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल तथा उपजिलाधिकारी टिहरी को भी पत्र प्रेषित किया गया है। जिले के समस्त किसान प्रभारी, मीडिया प्रभारी, युवा प्रभारी तहसील प्रभारियों तथा ग्राम प्रभारियो को भी विश्व योग दिवस की तैयारी हेतु कहा गया है। बैठक का संचालन जगजीत सिंह नेगी, जिला प्रभारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विजय सिंह नेगी, त्रिलोक चंद रमोला, कुलदीप पंवार, भगवान चन्द्र रमोला, पुरुषोत्तम चौहान, विश्वजीत नेगी आदि उपस्थित रहे।