कार्य कर्ता संगठन की रीढ़ हैं-बृजभूषण गैरोला
 
						टिहरी गढ़वाल 14 मई 2023। यह बात डोईवाला क्षेत्र के विधायक बृजभूषण गै्रोला ने कहा कि टिहरी भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में संगठन के पदाधिकारीयों एवं कार्य कर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्य कर्ता जनता व सरकार के मध्य पुल की भूमिका प्रमुखता से निभायें। कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं। टिहरी जनपद में कई शादी -विवाह कार्यक्रमो मे शामिल होने के तहत नई टिहरी नगर पहूंचे डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला का भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया।
इससे पहले विधायक गैरोला ने सपरिवार सिद्ध पीठ सूरी (दुर्गा) मंदिर में पूजा अर्चना कर मानव कल्याण एवं राज्य प्रगती की कामना की।
विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला जी के स्वागत करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल,निवर्तमान जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, वरिष्ठ भा०ज०पा० नेता दिनेश सेमवाल, प्रदेश कार्य समिति खेम सिंह चौहान, देवेन्द्र वैलवाल, 20 सूत्रीय के उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल जी सांसद प्रतिनिधि रामलाल नौटियाल, शीशराम थफलियाल, जीत राम भट्ट, अनुसूया नौटियाल, नगरअध्यक्ष गोपी राम चमोली निवर्तमान नगर अध्यक्ष विजय कठैत, राजेश डियूण्डी , रवि सेमवाल, राजेन्द्र डोभाल, जयेन्द्र पंवार, तौफिक अहमद, असगर अली, उर्मिला राणा,मंजू चंद, लीला मखलोगा, विजय लक्ष्मी रावतआदि के अलावा अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं कार्य कर्ता मौजूद थे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			