कार दुर्घटना में 5 घायल

टिहरी गढ़वाल 8 जन। आज दिनांक 08.06.2023 को थाना हाजा पर समय करीब 06.25 बजे एमडीटी के माध्यम से सूचना मिली कि बिलौन्दी पुल के पास एक कार सड़क से नीचे खाई में गिर गई है। ।
सूचना पर थाना थत्यूड से थानाध्यक्ष मय फोर्स के मौके पर मय आपदा उपकरण के घटनास्थल बिलौन्दी पुल से आगे ग्राम थान तिराहे के पास पहुंचे घटनास्थल पर सड़क से लगभग 30-35 मीटर नीचे खाई में एक कार एक्सयूवी 300 रजिस्ट्रेशन नंबर CH 01 CM 5211 गिरी है। कार में कुल पांच व्यक्ति सवार थे जिनको 108 एंबुलेंस तथा प्राइवेट वाहन के माध्यम से सीएचसी थत्यूड प्राथमिक उपचार हेतु रवाना किया गया । प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हायर सेंटर देहरादून रवाना किया गया।
नाम पता घायल
1- रोशन जगूड़ी पुत्र कुला चंद निवासी ग्राम जगडगांव चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष (ड्राइवर) (रैफर)
2-सुमन थपलियाल पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम पोखरी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उम्र 35 वर्ष (रैफर)
3-शुभम पुत्र प्रकाश चंद निवासी ग्राम मयाली जिला रुद्रप्रयाग उम्र 25 वर्ष
4-अनीता देवी पुत्र बुद्धि राम निवासी कंडीसौड थाना छाम जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 50 वर्ष (गंभीर घायल) (रैफर )
5-शिक्षा पुत्री वाणी भूषण अवस्थी निवासी पुजार गांव जिला उत्तरकाशी उम्र 18 वर्ष हैं।