महाविद्यालय पोखरी क्वीली हेतु भूमि भवन प्रकरण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बुलाई बैठक
टिहरी गढ़वाल 1 जून 2023। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ० शशि बाला वर्मा द्वारा भूमि भवन प्रकरण हेतु जनप्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।
बैठक में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० राम भरोसे ने गत 2014 से आज तक हुए भूमि संबंधी समस्त प्रस्तावों, क्रियाकलापों एवम् महाविद्यालय की प्रगति से सभी को विस्तार से अवगत कराया।
बैठक के अंत में क्षेत्र के आगुंतक जनप्रतिनिधियों द्वारा लिखित में आश्वासन दिलाया गया कि शीघ्र ही महाविद्यालय हेतु भूमि का चयन कर प्रस्ताव महाविद्यालय के समक्ष प्रेषित कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओ में से प्रधान पलोगी, मणगाव, दंदेली, दाबड़ा, पयाल गाँव, पीटीए उपाध्यक्ष मुकेश बिजल्वाण,घण्टाकर्ण ट्रस्ट अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण,सरपंच वन पंचायत बमण खोला श्रीमती शक्ति देवी,जोत सिंह असवाल,भारती सजवाण,शूरवीर सिंह गुसाई,विनोद चौहान,राजेन्द्र तड़ियाल,रामप्रसाद बिजल्वाण,चन्दन सिंह पयाल,जगतम्बा प्रसाद बिजल्वाण, राजेन्द्र असवाल,पूरण सिंह सजवाण,प्रदीप चौहान, बुद्धि राम बिजल्वाण, हरिकृष्ण बिजल्वाण,दर्शन लाल गैरोला तमान जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।