पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल 2 जून। घर में हुई चोरी का 2 घंटे के भीतर टिहरी पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है। चोरी हुए शत प्रतिशत माल के साथ 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 1.10.2023 की दोपहर वादिनी श्रीमती इमराना पत्नी स्व0 ईशाक नि0 म0न0 234, सेक्टर 7 बी बोरडी नई टिहरी गढ़वाल ने थाने में आकर एक तहरीर दी कि बीती रात को अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर अलमारी से सोने का हार मय टॉप्स चुरा लिया गया है । वादी के तहरीर के आधार पर तत्काल थाना पर मु.अ.स. 21/23 धारा 457, 380 भादवि पंजीकृत किया गया ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल चोरी के खुलासे हेतु आदेशित किया गया जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के पर्यवेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक टिहरी महोदया के निर्देशन में तत्काल एक टीम का गठन किया गया । अधिकारीगणों से प्राप्त दिशा-निर्देशन गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी के खुलासे हेतु आस पास के लोगों से पूछताछ की गई व पूर्व में चोरी के मामले में जेल गए अपराधियों से भी पूछताछ की गई ।
पुलिस टीम के अथक प्रयास से मुखबिर की सूचना पर केमसरी तिराहे से करीब तीन बजे सुमन राणा पुत्र स्व0 पूरण सिंह राणा उम्र 40वर्ष नि0 463, 8 डी बौराड़ी नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल को हिरासत में लिया गया। जिससे घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना स्वीकारते हुए उससे चोरी किए हुए पीली धातु का हार व पीली धातु के 02 टॉप्स(कुल कीमत 150000) बरामद कर लिया गया है। अभि0 को आज आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
पुलिस टीम में श्री चंद्रभान सिंह अधिकारी (प्रभारी निरीक्षक), SSI श्री कुंवर राम आर्या, Si नवल किशोर गुप्ता (विवेचक), का0 सतीश कुमार व का0 विवेक शामिल रहे।