राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा मे मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
टिहरी गढ़वाल 6 जून 2023। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान मे विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अराधना बंधानी के मार्गदर्शन मे पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन एवं चेतना के लिए सामूहिक शपथ लिया गया।
महाविद्यालय परिसर की सफाई एवं पूर्व मे प्लास्टिक के डिब्बो मे लगाये गये पौधो के खरपतवार को निकाल कर उनका उचित रखरखाव किया गया। उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। पर्यावरण के प्रति समर्पित होकर अपना योगदान देने की अपील की गयी। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
नशा मुक्ति हेतु चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल मे प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार के मार्गदर्शन तथा एंटी ड्रग सेल के संयोजक भरत गिरी गोसाई तथा सदस्य अनुपम रावत के दिशा निर्देशन मे नशा मुक्त उत्तराखंड तथा ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर मे हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम चलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने नशा मुक्त समाज के लिए संकल्प लिया कि किसी भी प्रकार के नशे से स्वयं तथा परिवार के अन्य सदस्यों को भी इसे दूर रखेंगे। नशा मुक्त समाज की स्थापना मे अपना सक्रिय योगदान देंगे। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापको, कर्मचारियो तथा छात्र-छात्राओं ने संकल्प पत्र के साथ हस्ताक्षर करके नशा मुक्त समाज हेतु संकल्प लिया। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग, कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।