मारपीट के आरोपी 4 कांवड़ियों को किया गिरफ्तार

मारपीट के आरोपी 4 कांवड़ियों को किया गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 3 जुलाई 2023। थाना नरेंद्र नगर पर दो जुलाई को सूचना प्राप्त हुई की भिननू भिगार्की में किशोर सिंह रावत की दुकान पर कुछ बाहरी व्यक्तियों का लेनदेन के ऊपर विवाद हो गया है। तथा उनके द्वारा एक स्थानीय व्यक्ति के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया है।

सूचना पर तत्काल थाना नरेंद्र नगर व समस्त चौकियों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा । घायल कमल सिंह रावत की पत्नी श्रीमती चमनी देवी पूर्व प्रधान थी। जिस कारण 150-200 स्थानीय व्यक्ति आक्रोशित होकर एकत्रित हो गए थे तथा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने का प्रयास करने लगे। पुलिस द्वारा धैर्य एवं सूझ बूझ का परिचय देते हुए एवम स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए घायल कमल सिंह रावत को तत्काल 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया तथा मजरुब कमल सिंह रावत की पत्नी श्रीमती चमनी देवी की तहरीर के आधार पर थाना नरेंद्र नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 12 /23 धारा 307 /354 /427 आईपीसी बनाम अमर सिंह आदि पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। एवम मामला शांत करवाया गया। उक्त चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अमर कुमार पुत्र संजय
निवासी मजनू का टीला पंजाबी बस्ती थाना सिविल लाइन दिल्ली।
2- अमन कुमार पुत्र राजेश निवासी M-49 मजनू का टीला पंजाबी बस्ती थाना सिविल लाइन दिल्ली ।
3-किशन पुत्र शेरू निवासी J-53 मजनू का टीला अरूणा नगर सिविल लाइन दिल्ली ।
4-सूरज पुत्र सूजन निवासी J-64अरूणा नगर मजनू का टीला थाना सिविल लाइन दिल्ली।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories