Ad Image

जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने वृक्षारोपण कर किया हरेला का शुभारंभ

जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने वृक्षारोपण कर किया हरेला का शुभारंभ
Please click to share News

जल संरक्षण-सम्बर्धन से पर्यावरण को बचाया जा सकता है-संजय खंडूरी

टिहरी गढ़वाल 17 जुलाई 2023।  जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण के निर्देशानुसार जनपद के  समस्त जिला पंचायत क्षेत्रों में सम्मानित जिला पंचायत सदस्यों की सहभागिता के साथ हरेला दिवस के शुभारंभ अवसर पर वृक्षारोपण का आयोजन प्रारंभ किया गया, जो आगामी 15 अगस्त तक चलेगा।

हरेला पर्व का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि पौधों को रोपण करने के साथ साथ उनकी उचित देखभाल करना ज्यादा जरूरी है। कहा कि पौधों के रहने से ही हमारा जीवन स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में हर जिला पंचायत वार्ड में जिला पंचायत व स्थानीय लोगों के द्वारा अगले 15 अगस्त तक वृक्षारोपण जारी रहेगा। 

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संजय खंडूरी ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधारोपण किया जा रहा है ताकि जंगल हरा भरा रह सके और ग्रामीण क्षेत्रों में जल श्रोतों का संवर्धन किया जा सके। क्योंकि जल संरक्षण संवर्धन से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories