रचनात्मक कार्यों के माध्यम से नशे पर विजय पाया जा सकता है: प्रोफेसर अग्रवाल

टिहरी गढ़वाल 22 जुलाई 2023। श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल मे प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल एवं नोडल अधिकारी एंटी ड्रग सेल भरत गिरी गोसाई के दिशा निर्देशन मे नशा मुक्त उत्तराखंड तथा ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा आज वैश्विक महामारी बन चुकी है। इससे तभी छुटकारा पाया जा सकता है, जब हम एकजुट होकर जन जागरूकता के माध्यम से इसका सामना करे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि दृढ़ संकल्प के साथ रचनात्मक कार्यों के माध्यम से नशे पर विजय पाया जा सकता है।
राजकीय महाविद्यालय लंबगांव टिहरी गढ़वाल के वनस्पति विभाग मे कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती प्रियंका डिमरी ने मुख्य वक्ता के रूप मे संगोष्ठी को संबोधित करते हुए “धूम्रपान, तंबाकू तथा शराब का नशा: समाज एवं जीवन की दुर्दशा” विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री, समाज का शिक्षित ना होना, युवा पीढ़ी मे बढ़ता तनाव, जीवन शैली में बदलाव, फैशनेबल तथा स्टाइलिश दुनिया से प्रभावित होना नशाखोरी के प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि हम सबका परम कर्तव्य है कि नशे की लत मे पडे व्यक्तियों को नशा उन्मूलन हेतु प्रेरित करें।
नोडल अधिकारी भरत गिरी गोसाई ने संगोष्ठी मे उपस्थित प्राचार्य महोदय, संगोष्ठी के मुख्य वक्ता, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार को नशाखोरी को रोकने के लिए कठोर नियम बनाने चाहिए। साथ ही साथ इन नियमो का कठोरता अनुपालन भी कराना चाहिए। समाज को भी सुनिश्चित करना चाहिए कि त्योहारों, उत्सवों, शादी विवाह आदि सामाजिक कार्यों मे नशीले पदार्थों जैसे मदिरा, धूम्रपान, सिगरेट, बीड़ी और तंबाकू इत्यादि का प्रयोग ना करके समाज को एक अच्छा संदेश दे। आज के इस एक दिवसीय संगोष्ठी मे महाविद्यालय के प्राध्यापकों कर्मचारियों छात्र-छात्राओं मौजूद रहे।