टीकाकरण से छूटे लक्षित आयु वर्ग के 143 बच्चे और 31 गर्भवती महिलाओं की हुई पहचान
आईएमआई-5.0 सर्वे पूर्ण, छूटे शिशुओं, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लगेंगे 19 विशेष टीकाकरण सत्र
चमोली 28 जुलाई,2023। आगामी सात अगस्त से शुरू होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया है। सर्वे में शून्य से पांच साल तक के 144 बच्चे और 33 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया है जो टीकाकरण से वंचित है। इनके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 एमएस खाती ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) के अंतर्गत 0-5 वर्ष आयु वर्ग के उन बच्चों व गर्भवती महिलाओं को खुराक दी जानी है, जो किसी कारण टीकाकरण से वंचित रहे है। बताया कि मिशन इंद्रधनुष के प्रथम चरण के सफल आयोजन हेतु घर-घर सर्वे कराया गया है। सर्वे में जोशीमठ ब्लाक में शुन्य, दशोली ब्लाक में 05 बच्चे एवं 02 गर्भवती महिलाएं, नंदानगर ब्लाक में 46 एवं 15 गर्भवती महिलाएं, पोखरी ब्लॉक में 04 बच्चे, गैरसैंण ब्लॉक 06 बच्चे एवं 02 गर्भवती महिलाएं, कर्णप्रयाग ब्लॉक में 48 बच्चे एवं 08 गर्भवती महिलाएं, नारायणबगड़ ब्लॉक शून्य, थराली ब्लॉक शुन्य, देवाल ब्लॉक में 35 बच्चे एवं 06 गर्भवती महिलाएं का टीकाकरण नही हुआ है।
उन्होंने बताया कि सात अगस्त से शुरू होने वाले इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत दशोली ब्लाक में 01, नंदा नगर में 06, कर्णप्रयाग में 03, पोखरी में 01, गैरसैंण 02, देवाल 06 विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दशोली ब्लाक में बसंत विहार, नंदानगर में सितेल, पेरी, घेरि, सुतोल, कनोल, प्राणमति, पोखरी ब्लाक में सिवाई, गैरसैण ब्लॉक में कुनिगाड, कंडारी खोड, कर्णप्रयाग ब्लॉक में पुडियानी, नौटी, बैनोली तथा देवाल बलॉक में तोरती, सौरीगाड़, खेता, मेलखेत, बेरा धार, हरमल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत एमआर, पीसीबी वैक्सीन और आईपीवी की तीसरी डोज के कवरेज में सुधार पर भी ध्यान दिया जा रहा है। टीकाकरण हेतु चिन्हित परिवारों को टीकाकरण का महत्व समझाते हुए एएनएम, आशा कार्यकत्री व अन्य चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से संवेदीकृत किया जा रहा है। समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को यू-विन के माध्यम से पंजीकरण व टीकाकरण सत्रों के आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है।