आपदाउत्तराखंडविविध न्यूज़

9 सदस्यीय कांवड़ पैदल यात्री दल का एक यात्री घायल, राजस्व टीम ने रेस्क्यू पर पहुंचाया अस्पताल

Please click to share News

खबर को सुनें

घनसाली से- लोकेन्द्र जोशी की रिपोर्ट।
टिहरी गढ़वाल 12 जुलाई 2023। घुत्तु पँवाली काण्ठा- त्रियुगी नारायण पैदल मार्ग पर केदारनाथ जा रहे 09 सदस्यीय कांवड़ दल के एक यात्री प्रवीण कंसल उम्र 45 वर्ष पुत्र श्री शिवानन्द कंसल राजनगर, एक्सटेंशन सी- 429 टावर नंबर-09 उत्तरप्रदेश पुरानी चोट के कारण पीड़ित हो गए।

पीड़ित के पांव के टखने की पुरानी चोट होने और ज्यादा पर पैदल चलने से पांव में पड़ी रोड का स्क्रू बाहर निकलने से आगे की यात्रा करने में असमर्थ हो गया। उनके द्वारा चिकित्सा सुविधा का अनुरोध स्थानीय प्रशासन से किया गया।


सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी के द्वारा तत्काल राजस्व उप निरीक्षक घुत्तू सोहन पाल पंवार , होमगार्ड जवानों एवं चिकित्सा दल मय एंबुलेंस के घुत्तू भेजकर घायल यात्री को समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
जिस पर बचाव दल के द्वारा ग्राम गवाणा से लगभग 4 -5 किमी पैदल पहाड़ी की ओर कांवड़ दल की खोज़बीन करने पर स्थान पोबागी नामे तोक् से पैदल लेकर घुत्तू- गवाणा मोटर हेड पर खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक डॉ.अरुण चौधरी तथा उनके चिकित्सा दल के द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलखी लाया गया और समुचित जांचोपरांत आज पीड़ित को उच्च उपचार हेतु जिला चिकित्सालय बौराडी, नई टिहरी भेजा गया।
पीड़ित श्री प्रवीण कंसल को मुख्य मोटर मार्ग से 04-05 किमी पहाड़ी मार्ग से स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाए जाने और जान जोखिम से बचाए जाने के लिए उप जिलाधिकारी घनसाली श्री कृष्ण नाथ गोस्वामी के द्वारा बचाव दल के सदस्यों में, राजस्व उप निरीक्षक घुत्तू श्री सोहन पाल पंवार, होमगार्ड रोहित गिरी, होमगार्ड हर्ष लाल तथा डॉक्टर अरुण चौधरी एवं उनके चिकित्सा दल की प्रशंसा करते हुए, भविष्य में सहयोग की अपेक्षा की गई ।
बचाव दल के द्वारा पीड़ित काँवड श्रद्धालु की समय उनकी मदद रोड हेड पर पैदल पहुंचाए जाने व पीड़ित श्रधालु की जीवन रक्षा किए जाने की स्थानीय ग्रामीणो के द्वारा भी जगह जगह सराहना की जा रही है।
आपको बताते चलें कि गंगोत्री से भटवाड़ी होते हुए बूढाकेदार,व घुत्तू त्रियुगी नारायण से पवित्र केदारनाथ धाम की यात्रा होती है। उक्त मार्ग से आज भी श्रधालु बड़ी संख्या में चारधाम पैदल यात्रा करते हैं। उपयुक्त सुविधाओं हेतु क्षेत्रीय जनता आजादी के बाद से ही इस मार्ग को मोटर मार्ग में तब्दीली की मांग करते चले आ रहे हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!