भारी मात्रा में अवैध शराब समेत दो गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल 20 जुलाई 2023। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र में नशे के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने व नशे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के उद्देश्य से लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं
इसी क्रम में सीआईयू टिहरी व घनसाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 19/07/2023 की रात्री को मुखबिर की सूचना पर बूढाकेदार रोड पर छतियारा बैण्ड के पास वाहन संख्या UK09TA0726 टाटा सूमो को रोककर चैक किया तो जिसे अभियुक्त दयाल सिंह पंवार पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम बौसाडी पट्टी भदूरा थाना लम्बगांव टि0ग0 चला रहा था व अभियुक्त महिपाल सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी डालगांव पट्टी बासर थाना घनसाली टि0ग0 बगल मे बैठा था वाहन उपरोक्त को चैक करने पर वाहन मे से से 144 अद्धे (06 पेटी) व 336 पव्वे (07 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब मार्का सोलमेट बरामद हुई अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 31/2023 धारा 60(1)/72 आबकारी अधि0 मे अभियोग पंजीकृत किया गया । उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
गिरफ्तार अभियुक्त
(1) दयाल सिंह पंवार पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम बौसाडी पट्टी भदूरा थाना लम्बगांव टि0ग0
(2) महिपाल सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी डालगांव पट्टी बासर थाना घनसाली टि0ग0
बरामदगी
- 144 अद्दे व 336 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट व्हिस्की
🚓🚓🚓🚓🚓🚓🚓🚓
पुलिस टीम - उ0नि0 विनोद कुमार – थाना घनसाली
- उ0नि0 ओमकान्त भूषण – सीआईयू टिहरी
- हे0कानि0 08 मनोज शाह – थाना घनसाली
- हे0कानि0 128 अनिल – थाना घनसाली
- हे0कानि0 विकास सैनी – सीआईयू टिहरी
- कानि0 आशीष – सीआईयू टिहरी
- कानि0 रविन्द्र – सीआईयू टिहरी
- कानि0 सचिन – सीआईयू टिहरी