दिव्यांग शिविर में 35 ने किया पंजीकरण, 12 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए
टिहरी गढ़वाल 5 अगस्त 2023। शनिवार को समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से राजकीय इंटर कालेज भल्ले गांव (बगवान) देवप्रयाग में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उदघाटन विधायक देवप्रयाग श्री विनोद कण्डारी द्वारा किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने बताया कि शिविर में 35 लोगों द्वारा पंजीकरण किया गया तथा (मानसिक -02 , हड्डि ऑर्थो – 04 ,आँख -03, कान – 03) कुल 12 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसके अलावा 10 UDID कार्ड के आवेदन प्राप्त हुए तथा 40 वृद्धा पेंशन, 15 किसान पेंशन,13 विधवा पेंशन, 22 दिव्यांग पेंशन आदि का सत्यापन किया गया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी मनीषा तिवारी, वरिष्ठ सहायक विनोद, दयाल सिंह, देवराम स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर विनय ,डॉक्टर वरुण रावत, डॉक्टर मोइन खान, डॉक्टर नीरज एवं वरिष्ठ सहायक रजत आदि उपस्थित थे।