Ad Image

प्रत्येक आयुवर्ग में 50-50 बालक/बालिकाओं का उदीयमान खिलाड़ी के रूप में होगा चयन-पोरी

प्रत्येक आयुवर्ग में 50-50 बालक/बालिकाओं का उदीयमान खिलाड़ी के रूप में होगा चयन-पोरी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 09 अगस्त, 2023। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स के दूसरे दिन बुधवार को 12 से 13 वर्ष बालक/बालिका एवं 13 से 14 वर्ष आयु वर्ग बालक/बालिका में चयन ट्रायल्स आयोजित किये गये, जिसमें कुल 269 प्रतिभागियों (134 बालक एवं 135 बालिका) द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिला क्रीडा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि जिला स्तर चयन ट्रायल्स के आधार पर इन आयु वर्ग में प्रत्येक आयुवर्ग में 50-50 बालक/बालिकाओं का उदीयमान खिलाड़ी के रूप में चयन किया जायेगा तथा दिनांक 10 अगस्त, 2023 को वरीयता सूची को अन्तिम रूप देने का कार्य किया जायेगा। बताया कि योजना के अन्तर्गत 08 वर्ष से 14 वर्ष (08 से 09 वर्ष, 09 से 10 वर्ष, 10 से 11 वर्ष, 11 से 12 वर्ष, 12 से 13 वर्ष एवं 13 से 14 वर्ष) आयु के प्रत्येक आयुवर्ग में 25 बालक एवं 25 बालिका खिलाड़ी इस प्रकार 300 उदीयमान खिलाड़ियों (150 बालक एवं 150 बालिका रू. 1500/- प्रतिमाह प्रति सदस्य की दर से छात्रवृत्ति के रूप में दिये जाने हेतु दिनांक 8 अगस्त 2023 को जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स के दूसरे दिन आज 10 से 11 वर्ष बालक/बालिका एवं 11 से 12 वर्ष आयु वर्ग बालक/बालिका में चयन ट्रायल्स आयोजित किये गये, जिसमें कुल 270 प्रतिभागियों (135 बालक एवं 135 बालिका) द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला स्तर चयन ट्रायल्स के आधार पर इन आयु वर्ग में प्रत्येक आयुवर्ग में 50-50 बालक/बालिकाओं का उदीयमान खिलाड़ी के रूप में चयन किया जायेगा।
बुधवार को चयन ट्रायल्स का शुभारम्भ सचिव जिला फुटबाल संघ देवेन्द्र सिंह राणा द्वारा किया गया। उन्होनें सभी प्रतिभागियों को योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर असद आलम, यशपाल सिहं रावत, विनोद नेगी, राजू भारती, जयवीर, धनदेव दत्त, राम भट्ट आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories