कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने “मेरी माटी मेरा देश” “मिट्टी को नमन” “वीरों को बंधन” कार्यक्रम की शिरकत
टिहरी गढ़वाल 11 अगस्त, 2023। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत द्वारा शुक्रवार को “मेरी माटी मेरा देश” “मिट्टी को नमन” “वीरों को बंधन” कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम मंज्यूड़, विकासखंड चंबा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालय शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वीर सैनिकों को याद कर नमन करते हुए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा वीर गब्बर सिंह के परिजन एवं पूर्व सैनिकों को शॉल औढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजन एवं वीर सैनिकों को नमन करते हुए किया गया। तत्पचात शिला फलकम पाटिका के समक्ष झण्डारोहण कर राष्ट्रगान, अमृत वाटिका में पौधा रोपण एवं मिट्टी हाथ में लेकर मातृभूमि की स्वतन्त्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को याद एवं नमन करते हुए पंचप्रण शपथ ली गई तथा मिट्टी को कलश में भरा गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में गत वर्ष “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत प्रत्येक घर, कार्यालय में झण्डारोहण किया गया और इस वर्ष “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत अमर शहीदों की याद एवं सम्मान में दिनांक 09 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगरपालिका में शिला फलकम की स्थापना, पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वन्दन, वीरों का वन्दन, झण्डा रोहण एवं राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कहा कि फिर दिनांक 16 अगस्त से 30 अगस्त, 2023 तक बड़े नगर निकाय एवं दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही गत वर्ष की भांति 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम जनसहभागिता से आयोजित किया जायेगा।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया। कहा की राज्य सरकार द्वारा अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत 05 लाख तक की स्वास्थ्य सेवा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। चिकित्सालयों में 270 स्वास्थ्य जांच और लगभग 427 तरह की दवाईयां निशुल्क दी जा रही हैं। सीएमओ को क्षेत्रों में शिविर लगाकर प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर प्रधान मंज्यूड़ कुसुम नेगी द्वारा अपनी कुछ मांगो को लेकर मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी सोना सजवाण, सीडीओ मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, डीसीबी अध्यक्ष सुभाष रमोला, जिला उपाध्यक्ष चतर सिंह, जिला महामंत्री उदय रावत, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, एसडीएम आशीष घिल्डियाल, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि विनोद रतूड़ी, खेम सिंह चौहान, विजय कठेत, परमवीर पंवार, ग्रामीण मौजूद रहे।