तहसील दिवस में डीडीओ ने सुनी समस्याएं, 25 शिकायतों का किया निस्तारण

तहसील दिवस में डीडीओ ने सुनी समस्याएं, 25 शिकायतों का किया निस्तारण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 01 अगस्त, 2023। क्षेत्रीय स्तर पर आम जन मानस की शिकायतों/समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु मंगलवार को जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में तहसील कंडीसौड़ में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में दूर दराज से आए लोगों ने 41 शिकायतें/ समस्याएं दर्ज की। डीडीओ ने बारी बारी से सभी शिकायतें सुनते हुए 25 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया।

उपजिलाधिकारी टिहरी लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि तहसील दिवस में 41 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये, जिसमें से 25 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों पर समय सीमा निर्धारित कर गंभीरता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही कृत कार्यवाही से संबंधितों को भी अवगत कराने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर दर्ज शिकायतों में सड़क, बिजली, पानी, मुआवजा, आपदा क्षति, आर्थिक सहायता आदि से संबंधित रही। 

इस अवसर पर डीएचओ आर एस वर्मा, ईई लोनिवि चंबा जगदीश खाती सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories