जनपद पौड़ी-जोगियाना, मोहनचट्टी में लगातार सर्चिंग ऑपरेशन जारी, SDRF ने आज बरामद किए 02 शव
टिहरी गढ़वाल 15 अगस्त। दिनाँक 14 अगस्त को ग्राम जोगियाना, मोहनचट्टी में अतिवृष्टि से भूस्खलन होने पर नाईट लाइफ पैराडाइज कैम्प में कुछ लोगों के दबे होने की घटना में श्रीमती श्वेता चौबे, SSP पौड़ी के दिशानिर्देशन में स्थानीय पुलिस व SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर गहनता से सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। कल SDRF द्वारा घटनास्थल पर गहन सर्चिंग करते हुए मलबे में दबे हुए एक शव को बरामद किया गया था तथा अन्य की खोजबीन हेतु सर्चिंग ऑपरेशन निरंतर जारी था।
एस0एस0पी पौड़ी महोदय द्वारा प्रभावी सर्चिंग हेतु SDRF मुख्यालय से एक अन्य टीम की मांग की गई थी, जिसके अनुपालन में एक 15 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम, एडवांस सर्चिंग उपकरणों( थर्मल इमेजिंग कैमरा, विक्टिम लोकेटिंग डिवाइस इत्यादि) के साथ घटनास्थल पर पहुँची।
आज दिनाँक 15 अगस्त को इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा पुनः प्रातः से ही युद्ध स्तर पर एडवांस सर्चिंग उपकरणों के साथ घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए 02 शव (01 महिला व एक पुरुष) के शव बरामद कर लिये गए है। अन्य लापता लोगों की सर्चिंग हेतु सर्चिंग ऑपरेशन लगातार जारी है।