टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस
टिहरी गढ़वाल 29 अगस्त। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया । अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्पलेक्स)कार्यालय प्रांगण में सभी उपस्थित कार्मिकों को अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्पलेक्स) श्री एल.पी. जोशी द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर “फिट इंडिया” की प्रतिज्ञा दिलाई गई ।
अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्पलेक्स)श्री एल.पी. जोशी ने उपस्थित सभी कार्मिकों को प्रतिज्ञा दिलाते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें अपने जीवन में शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलों को अपने जीवन की कार्यशैली में अपनाना चाहिए तथा स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और पड़ोसियों को फिट एवं स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए । जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर सके ।उल्लेखनीय है कि यह राष्ट्रिय खेल दिवस हमारे देश के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की जन्म जयंती पर मनाया जाता है ।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबन्धक (ओ.एण्ड एम.) श्री आर.आर. सेमवाल, महाप्रबन्धक (पी.एस.पी.) श्री नीरज वर्मा, महाप्रबंधक (नियोजन) श्री अभिषेक गौड, महाप्रबन्धक (यांत्रिक) श्री एम.के. सिंह, महाप्रबन्धक (पुनर्वास एवं समन्वय) श्री विजय सहगल, अपर महाप्रबन्धक (चिकित्सालय) डॉ. नमिता डिमरी अपर महाप्रबन्धक (वित्त एवं लेखा) श्री संदीप भटनागर, अपर महाप्रबन्धक (पी.एस.पी.) श्री एस.के. शाहू सहित बड़ी संख्या में कार्मिक उपस्थ्ति थे।