भू कानून और मूल निवास जैसी मांगों को लेकर उत्तराखंड राज्य  आंदोलनकारी मंच ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

भू कानून और मूल निवास जैसी मांगों को लेकर उत्तराखंड राज्य  आंदोलनकारी मंच ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 6 अगस्त 2023। भू कानून और मूल निवास जैसी प्रमुख मांगों को लेकर आज रविवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच टिहरी गढ़वाल ने सांई चौक बौराड़ी में सभा कर हस्ताक्षर अभियान चलाया।  

मंच के अध्यक्ष व एडवोकेट ज्योति भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में भू कानून , मूल निवास 1950 के तहत लागू करने, उत्तराखंड आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण,क्षैतिज आरक्षण जैसी मांगों को लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलनकारी शक्तियों द्वारा 9 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास घेराव करने की घोषणा की है। जिसमें टिहरी गढ़वाल से भारी संख्या में आंदोलनकारी शामिल होंगे। 

यहां साई चौक बौराड़ी में आयोजित उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के हस्ताक्षर अभियान के मौके पर मंच के उपाध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल, महासचिव किशन सिंह रावत व पूर्व राज्य मंत्री प्रवीण भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के 23 सालों में भी आज तक मूल निवास, भू कानून लागू न कर बाहरी धन्ना सेठों और माफियाओं को यहां स्थापित किया जा रहा है। राज्य आंदोलनकारी मजबूती से इसके खिलाफ संघर्ष करेंगे। कहा कि स्थायी निवास की आड़ में बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है जबकि उत्तराखंड में मूल निवासी नौजवानों की उपेक्षा की जा रही है।

इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री प्रवीण भंडारी, मंच के अध्यक्ष ज्योति भट्ट, उपाध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, महासचिव किशन सिंह , राजेन्द्र सिंह असवाल, कुलदीप पंवार, रमेश कृशाली, सुंदर सिंह कठैत, सोम दत्त उनियाल, शंभु भंडारी, जबर सिंह नेगी, सुनील जुयाल, रमेश चंद्र रतूड़ी श्रीमती प्रभा रतूड़ी समेत दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories