विविध न्यूज़

ग्राम पटूड़ी में राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा की गोष्ठी

Please click to share News

खबर को सुनें
  • ग्राम पटूड़ी (धारमंडल) का जनजागरूकता हेतु चयन 
  • छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम

18 दिसंबर, गढ़ निनाद समाचार, टिहरी

धारमंडल: 18 दिसंबर को शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा धारमंडल (टिहरी गढ़वाल) में “ग्रीन-कैंपस क्लीन-कैंपस” कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही महाविद्यालय ने एक गांव चयनित कर उसमें जन-जागरूकता हेतु संगोष्ठी आयोजित की।

महाविद्यालय द्वारा ग्राम पटूड़ी (धारमंडल) को चुना गया है। गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि के लिए जन-जागरूकता हेतु एक कार्यक्रम और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 विनोद प्रकाश अग्रवाल ने की।

यह खबर:
राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में ई-लर्निंग एवं ई-कन्टेंट डेवलपमेन्ट पर कार्यशाला
भी पढ़ें

महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा स्थानीय क्षेत्र प्रसिद्ध धार्मिक स्थल (बाबा बूढ़ा केदार मंदिर) में स्वच्छता कार्यक्रम में सफाई की गयी। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग महाविद्यालय के अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह सजवाण द्वारा किया गया। उन्होंने स्वेच्छा से स्वच्छता हेतु सामान और जलपान देकर उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साह बर्धन किया।   

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 अजय कुमार सिंह, डॉ0 विजय राज, डॉ0 प्रमोद सिंह, डॉ0 किशोरी लाल, डॉ0 बिशन लाल, श्रीकांत नौटियाल, व कर्मचारी – कुंदन लाल, रोहित कुमार, एवं छात्र-छात्राएं- प्रमिला, किरण, सीमा, अंकित, दीपक आदि ने विशेष दिया।

यह खबर:
राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में ई-लर्निंग एवं ई-कन्टेंट डेवलपमेन्ट पर कार्यशाला” 
भी पढ़ें

महाविद्यालय में “ग्रीन-कैंपस क्लीन-कैंपस” कार्यक्रम 

महाविद्यालय प्राचार्य के निर्देशन में कैंपस “ग्रीन-कैंपस क्लीन-कैंपस” कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम पांच समूह- गंगोत्री, यमनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड बनाकर किया गया। महाविद्यालय में उपस्थित प्राध्यापक, कर्मचारी छात्र-छात्राओं को बराबर इन समूहों में सम्मिलित किया गया। साथ ही उत्शाहवर्द्धन एवं सकारात्मक प्रतिस्पर्धा हेतु सबसे स्वच्छ और सबसे हरित क्षेत्र का चयन कर प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत करने की घोषणा भी गयी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

यह खबर:
महाविद्यालय अगरोड़ा में शैक्षिक उन्नयन और नवाचार गोष्ठी
भी पढ़ें


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!