अनिश्चितकालीन धरने को उद्योग व्यापार मंडल का समर्थन

अनिश्चितकालीन धरने को उद्योग व्यापार मंडल का समर्थन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 9 सितम्बर। स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाही थौल में छात्रों के 18 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन को आज उद्योग व्यापार मंडल टिहरी गढ़वाल द्वारा अपना सहयोग एवं समर्थन दिया गया।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष कोटी, कुलदीप सिंह पंवार, प्रदेश संयुक्त मंत्री अब्दुल आतिक ,जिला महामंत्री कर्म सिंह तोपवाल, शिवराज सजवाण, राजेश जुयाल, नई टेहरी अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल, मायाराम थपलियाल, दीपक राणा, राजेश जुयाल आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर श्री कुलदीप पंवार ने कहा कि कॉलेज प्रसासन की गलत नीतियों की वजह से आज कॉलेज में छात्र संख्या घट कर न के बराबर रहा गयी है, स्थानीय युवाओं को एड्मिसन नही मिल पा रहा है, जिससे पहाड़ का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है आसपास का व्यपारियों को नुकसान हो रहा है,अगर जल्द कॉलेज प्रसासन नही माना तो जिले की सारी इकाई आँदोलन करने को मजबूर होंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories