Ad Image

सामाजिक भागीदारी से पशुजनित रोगों का रोकथाम व नियंत्रण संभव : डॉ योगेश बहुरूपी

सामाजिक भागीदारी से पशुजनित रोगों का रोकथाम व नियंत्रण संभव : डॉ योगेश बहुरूपी
Please click to share News

ऋषिकेश 22 सितम्बर। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी व एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में आज दिनांक 22 सितंबर 2023 को एक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पशुजनित रोग की रोकथाम तथा नियंत्रण पर चर्चा हुई I यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसमे एम्स, ऋषिकेश के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के प्रमुख अन्वेषक डॉ योगेश बहुरूपी तथा सहअन्वेषक डॉ योगेंद्र प्रताप मथुरिया ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को व्याख्यान दिया l
कार्यशाला की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से हुआ l कार्यक्रम में विज्ञान संकायाध्यक्षव एमएलटी विभाग के समन्वयक प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रुपरेखा बताई l उन्होंने पशु जन रोगों के द्वारा होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए एम्स ऋषिकेश से आये वक्ताओं का धन्यवाद दिया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत ने वक्ताओं का विश्वविद्यालय की ओर से स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया व उन्होंने जानवरों से फैलने वाली कई बीमारियों के रोकथाम तथा इसके अलावा मच्छर जनित डेंगू मलेरिया तथा चिकनगुनिया की गंभीरता पर प्रकाश डाला l
कार्यशाला के पहले वक्ता में एम्स ऋषिकेश में सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ योगेश बहुरूपी ने विभिन्न जूनोटिक (पशुजनित) बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने अपने वक्तव्य में रेबीज के अलावा एंथ्रेक्स ,स्क्रब टायफस ,कांगो हेमोरेजिक फीवर तथा प्लेग आदि जैसी बीमारियों को फैलाने वाले जीवो तथा देश के विभिन्न भागों में इनके प्रसार के बारे में बताया l उन्होंने सामाजिक भागीदारी के द्वारा ऐसे रोगों से निदान पर भी जोर दिया l कार्यशाला के दुसरे वक्ता एम्स ऋषिकेश के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग डॉ योगेंद्र प्रताप मथुरिया ने पशु जनित रोग से पीड़ित व्यक्तियों की अस्पताल में कैसे जांच हो, इस पर प्रकाश डाला l उन्होंने बायो सेफ्टी लेबोरेटरी के प्रकारों तथा उनकी उपयोगिता को विस्तार से छात्रों को बताया l
अंत में छात्रों ने इस विषय पर प्रश्न किए जिनका विशेषज्ञों ने समाधान किया l
डॉ प्रियंका नैथानी, एम्स ऋषिकेश ने सभी अतिथियों का तथा श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया l कार्यक्रम का संचालन बीएमएलटी विभाग की प्रवक्ता सफिया हसन ने किया, इस दौरान एम्स ऋषिकेश से नीरज, दीक्षा व परिसर से शालिनी कोटीयाल, अर्जुन पालीवाल, देवेन्द्र भट्ट व छात्र छात्राएं मौजूद रहे l


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories