उत्तराखंडकारोबार / रोजगारविविध न्यूज़

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का 25वां स्थापना वर्ष, दो नई बाइक्स लॉन्च

Please click to share News

खबर को सुनें

नई CB125 हॉर्नेट और शाइन 100 DX का हुआ अनावरण , बुकिंग्स 1 अगस्त 2025 से शुरू

देहरादून, 23 जुलाई 2025 । होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में अपनी 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर दो नई मोटरसाइकिलें—CB125 हॉर्नेट और शाइन 100 DX—पेश कीं। ये लॉन्च न सिर्फ टेक्नोलॉजी और स्टाइल का प्रतीक हैं, बल्कि कंपनी के ग्राहक-प्रथम दृष्टिकोण को भी दर्शाते हैं।

CB125 हॉर्नेट:
Gen-Z को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई यह बाइक प्रीमियम 125cc सेगमेंट में नई पहचान बनाएगी।
मुख्य विशेषताएं:

  • 123.94cc FI इंजन, 11 PS पावर
  • 5-स्पीड गियरबॉक्स, 0-60 km/h सिर्फ 5.4 सेकंड में
  • सेगमेंट-फर्स्ट गोल्डन USD फ्रंट फोर्क्स
  • 4.2″ TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ व Honda RoadSync ऐप सपोर्ट
  • स्टाइलिश स्प्लिट सीट, LED लाइटिंग, सिंगल-चैनल ABS

शाइन 100 DX :
100cc सेगमेंट में होंडा की विश्वसनीयता और नया स्टाइल लेकर आई यह बाइक शहर और ग्रामीण दोनों के लिए उपयुक्त है।
मुख्य विशेषताएं:

  • 98.98cc FI इंजन, 7.2 HP पावर, eSP तकनीक
  • नया LCD डिजिटल डिस्प्ले, माइलेज और रेंज इंडिकेटर
  • स्टाइलिश हेडलाइट, लंबी सीट, क्रोम मफलर
  • CBS ब्रेकिंग सिस्टम, 168mm ग्राउंड क्लीयरेंस

प्रबंधन की प्रतिक्रिया:
HMSI के CEO श्री सुत्सुमु ओतानि ने 25 वर्षों की यात्रा को ग्राहकों, कर्मचारियों व पार्टनर्स के सहयोग का परिणाम बताया।
सेल्स डायरेक्टर श्री योगेश माथुर ने कहा, “CB125 हॉर्नेट Gen-Z के लिए है – Ride Their Rizz! और Shine 100 DX – Solid Hai!”

नोट: दोनों बाइक्स चार रंग विकल्पों में उपलब्ध होंगी और इनकी बुकिंग 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!