Ad Image

जिलाधिकारी ने देर सांय जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की समीक्षा बैठक ली

जिलाधिकारी ने देर सांय जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की समीक्षा बैठक ली
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 22 सितंबर, 2023। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा गुरुवार को देर सांय जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक ली गई।

जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के अन्तर्गत प्रस्तावित/स्वीकृत कार्याें, बजट आदि को लेकर संबंधित विभागों के साथ समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने खनन प्रभावित क्षेत्रों में जिन स्कूलों में शौचालय नहीं है, वहां शौचालय बनाने, जहां अधिक आवाजाही हो वहां एक हाईटेक चिकित्सा केंद्र बनाने, छोटी आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्युत व्यवस्था हेतु सोलर पैनल लगाने, हर ब्लॉक के सुदूर क्षेत्रों में एक एक स्मार्ट विलेज में कंप्यूटर सुविधा के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इसके साथ ही स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, चिकित्सा केंद्र के अन्य प्रस्ताव यदि हों, तो उपलब्ध कराने को कहा गया। हर ब्लॉक में एक एक लाइब्रेरी बनाए जाने, क्षेत्रों में हैंडपंप लगाए जाने, चिकित्सा केंद्रों में स्वास्थ्य उपकरण, पुलिया निर्माण, सुरक्षा दीवार आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों से अपडेट किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा ऐसे स्कूल जो निर्वाचन हेतु पोलिंग स्टेटेशन बनाए गए हैं और जिनमें कार्य किए जाने हैं, उनके एस्टीमेट उपलब्ध कराने हेतु एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने हेतु जनता अनावश्यक इधर उधर न भटके इसके लिए प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिन कार्यों का तृतीय पक्ष निरीक्षण किया जाना है उनका तत्काल निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा जिन कार्याें की तृतीय पक्ष निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध हो चुकी है, उन्हें द्वितीय किश्त की धनराशि जारी करने के निर्देश दिये गये। जल संस्थान को निर्देश दिए गए कि जहां पर हैंडपंप लगाए जा रहे हैं, वहां पर शोक पिट अवश्य बनायें।

बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, सीएमओ मनु जैन, खनन अधिकारी अमित गौरव,  एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, डीपीओ शोहेब हुसैन, डीपीआरओ एम.एम. खान, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, जल संस्थान टिहरी प्रशान्त भारद्वाज, लोक निर्माण विभाग नई टिहरी योगेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories