Ad Image

अपर सचिव ने चमोली में स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अपर सचिव ने चमोली में स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Please click to share News

चमोली 17 अक्टूबर,2023। जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के मकसद से अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमनदीप कौर ने जनपद चमोली में विभिन्न चिकित्सा इकाइयों का भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार हेतु आने वाले मरीजों का तपेदिक रोग की जांच अनिवार्य की जाए। आयुष्मान भवः अभियान के बारे में सभी ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सकों से जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि गांव के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आभा आईडी कार्ड बनाए जाए।

अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्र गौचर एवं कर्णप्रयाग में स्थलीय निरीक्षण स्वास्थ्य व्यवस्थाएं परखी। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों, आभा आईडी, टीबी मुक्त ग्राम तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा भी की।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता, डॉ उमा रावत, डॉ.एमएस खाती, डॉ बीपी सिंह, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक  विनय बहुगुणा,  गुणवत्ता प्रबंधन खेम सिंह रावत, शिवम जोशी आदि मौजूद थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories