पर्यावरण संरक्षण हेतु स्वच्छता को दिनचर्या में शामिल करना होगा-मीना खाती
टिहरी गढ़वाल 01 अक्टूबर।डी पी उनियाल गजा। नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में स्वच्छता ही सेवा “के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा मार्गों की सफाई की गई। जन जागरुकता रैली निकालने से पहले ओपन जिम पार्क में एकत्रित हो कर बैठक का आयोजन किया गया।
स्वच्छता अभियान बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारियों, सामाजिक संगठनों, संत निरंकारी मिशन सदस्यों, युवाओं, पर्यावरण मित्रों, राजस्व, पुलिस, पालिटेक्निक कालेज, महिलाओं पुरुषों ने शामिल होकर स्वच्छता का संकल्प लिया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मीना खाती ने कहा कि हर व्यक्ति जिम्मेदारी के साथ अपने घर ,शहर को स्वच्छ रखने का काम करेगा तो नगर पंचायत अग्रणी शहरों में होगा, नगर पंचायत गजा को पुरस्कार मिला है जो कि सभी लोगों का सम्मान है। स्वच्छता को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
सेवा भारती जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह खाती ने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जयंती को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम अपनी संस्कृति को संरक्षण देने का काम करें , कहा कि हिमालय बचाओ व पर्यावरण संरक्षण हेतु स्वच्छता के लिए सिगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें। व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत ने कहा कि शहर को साफ रखना हम सभी का दायित्व है ।
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दिनेश प्रसाद उनियाल ने रैली में शामिल होने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गजा नगर पंचायत की सुंदरता से ही पर्यटकों का आना जाना होगा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिलबीर सिंह रावत, शैलेंद्र सिंह चौहान, बीर सिंह असवाल, संतोष पंत, नीरज, गजे सिंह,अजय सिंह गुसाईं, आनन्द सिंह खाती, रमेश नयाल,नीरज सिंह रावत, कु. नेहा, दिनेश सिंह चौहान, बलवंत सिंह खाती,बलवंत सिंह चौहान, महेश पाल सिंह,लखन पाल सिंह , गजे सिंह, रिटायर सूबेदार मनजीत सिंह नेगी , जय प्रकाश कोठियाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। संचालन गजे सिंह नेगी ने किया। रैली निकालते हुए नारेबाजी कर सफाई मार्गों की सफाई की गई।