शासन-प्रशासन

डॉ धनसिंह रावत ने की डेरी विभाग की समीक्षा

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद * 27 फरवरी 2020

देहरादून: प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में डेरी विकास विभाग की बैठक की। जिसमें आगामी 12 मार्च को देहरादून में आंचल-अमृत योजना को मिड-डे-मील में शामिल करने के साथ ही आँचल-अमूल के मध्य हुए समझौतों के क्रम में तैयार किये जाने वाले विभिन्न उत्पादों का मुख्यमंत्री द्वारा विधिवत् शुभारम्भ किया जायेगा। 

रावत ने कहा कि महिला डेरी विकास परियोजना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर हल्द्वानी में आगामी 20 मार्च को कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री के द्वारा  निदेशालय भवन के शिलान्यास के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा, पशु आहार व साईलेज के उत्पादन एवं विपणन, विभाग के अंतर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यों व प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा के साथ ही राज्य में आंचल एवं अमूल के मध्य हुए परस्पर समझौतों के क्रम में तैयार किये जाने वाले उत्पादों की जानकारी ली। 

डाॅ. रावत ने विभागीय कार्यदायी संस्था ‘उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फेडरेशन लिमिटेड’ द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों की क्षमता 2.5 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ तक किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये। विभागीय अधिकारियों द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि अमूल एवं आँचल के मध्य हुए समझौते के तहत दुग्ध संघ देहरादून में पनीर, दूध एवं दुग्ध पदार्थों की पैकिंग अमूल ब्राण्ड नाम से कराया जाना तय हुआ है। इसके लिए तरल दूध व पैकिंग मैटिरियल अमूल कम्पनी द्वारा ही उपलब्ध कराया जायेगा। 

बैठक में आर.आई.डी.एफ. योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गयी। वहीं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत देहरादून दुग्ध संघ में निर्माणधीन कार्यों की भी समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर सचिव डेरी विकास आर.मीनाक्षी सुन्दरम, संयुक्त निदेशक डेरी विकास जयदीप अरोड़ा, सामान्य प्रबन्धक डाॅ. एच.एस.कुटौला, उप सामान्य प्रबन्धक डाॅ. मोहन चन्द्र, सहायक निदेशक महिला डेरी विकास परियोजना डाॅ. एल.एम. जोशी, प्रधान प्रबन्धक दुग्ध संघ देहरादून मानसिंह पाल, उप महा प्रबन्धक निर्माण आर.एम.तिवारी, आदि अधिकारी मौजूद थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!