उत्तराखंडकारोबार / रोजगारविविध न्यूज़साइंस & टेक्नोलॉजी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 41 शहरों में पहुंचा ‘जियो एयर फाइबर’

Please click to share News

खबर को सुनें

• 39 शहरों में एक साथ लॉन्च कर बनाया रिकॉर्ड

मेरठ, 22 नवंबर 2023। रिलायंस जियो ने पश्चिमी उत्तर प्रदेशके 39 शहरों में एक साथ जियो एयर फाइबर लॉन्च कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। अब जियो एयर फाइबर की सर्विस वेस्ट यूपी के 41 शहरों में पहुंच गई है। यह सर्विस सबसे पहले मेरठ और आगरा में लॉन्च की गई थी। अब बरेली, अलीगढ़, सहारनपुर, मुरादाबाद, इटावा, फिरोजाबाद, मथुरा, मुजफ्फरनगर जैसे 39 अन्य शहर भी जियो एयर फाइबर सर्विस से जुड़ गए हैं।

जियो एयर फाइबर उन इलाकों के लिए वरदान है जहां ऑप्टिकल फाइबर के जरिए ‘लास्ट माइल कनेक्टिविटी’ यानी अंतिम परिसर तक कनेक्शन पहुंचाने में दिक्कत आती है। इससे लाखों परिसर ब्रॉडबैंड से नहीं जुड़ पाते। जियो एयर फाइबर इस जटिलता को दूर कर, फाइबर जैसी स्पीड से डेटा पहुंचाता है। प. उत्तर प्रदेश के 41 शहरों के ग्राहक अब इस इंटीग्रेटिड सर्विस के माध्यम से विश्व स्तरीय घरेलू मनोरंजन, ब्रॉडबैंड और डिजिटल सेवाओं का आनंद ले सकेंगे। जियो एयर फाइबर को जियो स्टोर या ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

‘जियो एयर फाइबर’ के लिए कंपनी ने 599 रु, 899 रु और 1199 रु वाले तीन प्लान बाजार में उतारे हैं। 599 रु वाले प्लान में 30 एमबीपीएस, तो वहीं 899 रु और 1199 रु वाले प्लान में 100 एमबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

इसके अलावा 599 रु और 899 रु वाले प्लान के साथ 14 ओटीटी ऐप्स और 1199 रु वाले प्लान के साथ नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और जियो सिनेमा प्रीमियम जैसे 16 ओटीटीट ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। तीनों ही प्लान्स में ग्राहकों को 550 से अधिक डिजिटल टीवी चैनल्स फ्री मिलेंगे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!