Ad Image

स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक रोगियों की हुई निःशुल्क जांच ,दवा की गयी वितरित

स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक रोगियों की हुई निःशुल्क जांच ,दवा की गयी वितरित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 6 नवम्बर । अनुसूया देवी विकास समिति के द्वारा बौराडी टिहरी गढ़वाल में आयोजित एकदिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जाने माने विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लगभग 200 गंभीर रोगियों तथा अन्य सामान्य रोगियों को परामर्श एवं निशुल्क दवाइयां वितरण की गई।

कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर यू एस. नेगी जी ने जानकारी देते हुए कहा कि शिविर में मुख्य अतिथि श्री संजय द्विवेदी द्वारा चिकित्सकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर में बाल लोग विशेषज्ञ डॉक्टर के. एन लखेड़ा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एन बी श्रीवास्तव, डी एम कार्ड सी एम बैलवाल, स्पाइन सर्जन डॉ प्रियांक उनियाल,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कृति उनियाल, ई एन टी सर्जन डॉ नमिता कब्डवाल,दांत रोग विशेषज्ञ डा साईका नेगी,आयुर्वेदिक चिकित्सक, डॉ अभिलाषा कंडियाल, अपर्णा कंडियाल,तथा स्वास्थ्य विभाग की और से जनरल फिजिशियन डा ऋषि मुदगिल तथा फार्मासिस्ट रेखा कृशाली ने रोगियों का परीक्षण किया। साथ ही समिति द्वारा हृदय रोगियों का ईसीजी भी करवाया गया। सुस्मिता व रेखा नेगी ने दवा पंजीकरण व वितरण में सहयोग किया।
इस अवसर पर अनुसूया देवी विकास समिति के पदाधिकारी श्रीमती सुषमा उनियाल,विद्या नेगी,अनिता कंडियाल,महालक्ष्मी डंगवाल,कमला चमोली,रेणुका राणा,अनुसूया नौटियाल,शिव सिंह बिष्ट,लखबीर चौहान, ममराज नेगी, कृष्णा डबराल आदि पदाधिकारियों ने शिविर में प्रतिभाग किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories