Ad Image

तीन दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

तीन दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 7 नवम्बर। जिला प्रशासन के मार्ग दर्शन में खेल विभाग की ओर से राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। पहले मैच में सम्राट एकेडमी और दूसरे में कीर्तिनगर विजेता बना। प्रतियोगिता में आठ टीमें प्रतिभाग कर रही है।
मंगलवार को बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने उद्घाटन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को लगन और निष्ठा से मैच खेलने चाहिए। कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ ही शारीरिक स्वस्थ्यता पर विशेष जोर देना चाहिए। कहा कि वर्तमान युवा नशे की दलदल में फंसते जा रहे हैं। नशा युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर रहा है। ऐसे में युवाओं को नशे से दूर रहकर अपना बेहतर भविष्य बनाना चाहिए। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी रितु जैन ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच सम्राट एकेडमी नई टिहरी और भागीरथीपुरम बीच खेला गया। सम्राट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 163 रन बनाए। भागीरथीपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट के नुकसान केवल 87 रन बनाए। सम्राट एकेडमी ने 75 रनों से जीत हासिल की। एकेडमी की ओर से सर्वाधिक अखिलेश ने 28 गेंदों पर 50 रन, योगेश ने 28 रन का योगदान दिया। जबकि दूसरे मैच नई टिहरी इंटरनेशनल स्कूल पैन्यूला और कीर्तिनगर(मलेथा) के बीच खेला गया। पैन्यूला ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है। कीर्तिनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 118 रन बनाए। पैन्यूला ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 105 रन पर ऑल आउट हो गई। कीर्तिनगर ने 13 रन से जीत हासिल की। इस अवसर पर चकधर भद्री, मनोज नेगी,भरतराम बडोनी,सूर्य प्रकाश जोशी, यजुवेंद्र चौहान, कपूर चंद कुमाईं, डीएस चौहान, देवेंद्र प्रकाश, नरेंद्र सिंह उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories