महाविद्यालय में गोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
पौड़ी 25 दिसम्बर। राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव, पौड़ी (गढ़वाल) में आज ‘राष्ट्रीय सुशासन दिवस’ के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेई जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर गोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. सी. दुद्पुड़ी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि ‘राष्ट्रीय सुशासन दिवस’ भारत में प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के रूप में 25 दिसंबर के दिन मनाया जाता है।
भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 23 दिसंबर 2014 को, नब्बे वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, और पंडित मदन मोहन मालवीय (मरणोपरांत) को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्तकर्ता के रूप में घोषित किया गया था। घोषणा के बाद, उस समय नव निर्वाचित प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती को भारत में प्रतिवर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
सुशासन दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान ‘लक्ष्मी चमोला’ बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान ‘रेनू’ बी.ए. तृतीय वर्ष, तथा तृतीय स्थान ‘विनीता’ बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्रा ने प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों में आदित्य शर्मा, डॉ दीपक कुमार, और डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल, डॉ राकेश सिंह के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, विक्रम सिंह रावत, वीरेन्द्र सिंह, मनोज रावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।