उत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़

कांडीखाल मेले से लापता किशोरी की तलाश जारी, पुलिस की चार टीमें, SDRF व ड्रोन कैमरे से सर्च ऑपरेशन

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल, 30 अप्रैल 2025 । टिहरी जिले के कांडीखाल क्षेत्र में 20 अप्रैल को रवि देवता मेले के दौरान लापता हुई एक किशोरी की तलाश में पुलिस ने चौतरफा अभियान चला रखा है। किशोरी की गुमशुदगी के बाद से ही पुलिस, एसओजी, एसडीआरएफ, जल पुलिस और साइबर सेल लगातार सक्रिय हैं। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ तक सूचनाएं भेजी गई हैं। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से झील और आसपास के इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

घटना का विवरण

20 अप्रैल को ग्राम डाबरी निवासी विनीता देवी अपनी बेटी कोमल (काल्पनिक नाम) के साथ कांडीखाल मेले में आई थीं। दोपहर लगभग 2 बजे कोमल ने अपनी मां से कहा कि वह घर लौट रही है, जिसके बाद वह अलग हो गई। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी।

जांच में सामने आया कि कोमल ने मेले से निकलकर सड़क पर लिफ्ट मांगी थी। संदीप नेगी उर्फ मिंटू ने अपनी कार (जेन एस्टिलो) में उसे लिफ्ट दी, जिसमें एक नेपाली मूल का व्यक्ति शिवराज भी सवार था। संदीप ने उसे हिमालय काठी रेस्टोरेंट पर उतार दिया और अपने बच्चों को छोड़ने गांव चला गया। लौटने पर उसने कोमल को फिर सड़क पर देखा और दोबारा कार में बैठाया। मृग रेस्टोरेंट से 100 मीटर आगे कोमल ने यह कहकर कार छोड़ी कि उसे बुखार है। इसके बाद वह कहीं नहीं दिखी।

कोमल की मानसिक स्थिति का संदर्भ

पुलिस जांच में यह भी पता चला कि कोमल का एक मित्र रमन (काल्पनिक नाम) था, जिसने 16 अप्रैल को डोईवाला में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। यह जानकारी कोमल को मेले के दौरान एक सहेली से मिली थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी सदमे के चलते वह लापता हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

एसएसपी टिहरी के निर्देशन में चार विशेष टीमें बनाई गई हैं—

  • टीम 1 गांव व आस-पास के क्षेत्रों में लोगों से पूछताछ कर रही है। SDRF के साथ क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन चल रहा है।
  • टीम 2 मुनि की रेती, ऋषिकेश, हरिद्वार व देहरादून में फोटो-पंपलेट के माध्यम से तलाश कर रही है।
  • टीम 3 कांडीखाल व चंबा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। वाहन चालकों से पूछताछ भी जारी है।
  • टीम 4 झील की ओर जाने वाले रास्तों की रेकी और स्थानीय संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। SDRF और जल पुलिस झील क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही है।

साथ ही साइबर सेल, SOG, SDRF और जल पुलिस की टीमें भी लगातार प्रयासरत हैं। वात्सल्य पोर्टल सहित अन्य पोर्टलों पर गुमशुदा की जानकारी अपलोड की जा चुकी है।

पुलिस की अपील

टिहरी पुलिस ने आमजन से संयम बनाए रखने और किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि किशोरी की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!