Ad Image

जागरूकता: “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम”

जागरूकता: “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम”
Please click to share News

समाज कल्याण द्वारा दिव्यांग शिविर व जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

टिहरी गढ़वाल 25 जनवरी, 2024। ’’14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद टिहरी गढ़वाल में ‘‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।’’ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। उन्होंने समस्त उपस्थितों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी तथा मतदाता शपथ दिलाई।

इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ एवं साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के स्टालों एवं रंगोली का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग आइकॉन रोशन लाल को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा मतदान अवश्य करें सैल्फी प्वांइट में फोटो ली गई। दिव्यांग आइकॉन रोशन लाल द्वारा गढ़वाली गीत के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने उपस्थितों से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाता अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मतदान अवश्य करें। उन्होंने एक मजबूत लोकतंत्र एवं मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अन्य लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त शासकीय विभागों/कार्यालयों/संस्थानों/स्कूल/कालेज/शिक्षण संस्थानों इत्यादि में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मतदाता शपथ ली गई।

गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जन जागरूकता हेतु महिला/पुरुष ओपन वर्ग में क्रॉस कंट्री दौड़, साइकिल रैली, दिव्यांग शिविर, चित्रकला प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, लुडो प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता तथा दिव्यांगों हेतु कैरम/चक्का फेंक/गोला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा ह्यूमन चैन बनाकर मतदान हेतु जागरूकता किया गया। साथ मतदान संकल्प पत्र लिखे गए, शानदार रंगोली बनाई गई तथा मतदान सॉन्ग प्रस्तुत किए गए।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला पर्यटन विभाग द्वारा प्रातः बौराड़ी स्टेडियम से गणेश चौक तक मतदाता जन जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें आईटीबीपी, अधिकारी एवं अन्य लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वहीं जिला क्रीड़ा विभाग द्वारा महिला/पुरुष ओपन वर्ग में बौराड़ी स्टेडियम के चारों ओर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। साइकिल रैली और क्रॉस कंट्री दौड़ को जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 151 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर उनकी जांच की गई तथा लाभान्वितों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बौराड़ी, समाज कल्याण, कृषि विभाग, स्वस्थ्य विभाग एवं रफाल संस्थान देहरादून द्वारा स्टॉल लगाए गए।
जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित दिव्यांग गौला फेंक व चक्का फैंक प्रतियोगिता में पुरूषों में सत्यापाल थलवाल प्रथम व सुरेश कुमाई द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि महिलाओं में पिंकी पंडित प्रथम स्थान पर रही। वहीं दिव्यांग कैरम प्रतियोगिता में सुनील प्रथम तथा उमेद सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में राइका मोलधार की श्रेया, साजन, काजल व निधि प्रथम, रा.नर्सिग का. सुरसिंहधार की मिहिका, वर्षा, काजल व गौरी द्वितीय तथा राबाइका बौराड़ी की मनीषा, आंचल, खुशबू व संध्या तृतीय स्थान पर रही। लूडो में साक्षी प्रथम रही। क्रास कन्ट्री दौड़ में पुरूष में मंयक नेगी, सुमित उनियाल, रितिका सजवाण, सशांक जोशी, अभिषेक जोशी को तथा महिला में बबीता, मीनाक्षी, आयशा, प्रतिमा, महक को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमएस अमित राय, डीईओ वी.के. ढौंडियाल, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, एडीएसटीओ धारा सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी ऋतु जैन, डीडीआरसी से जगदीश बडोनी, बालकृष्ण भट्ट, रंजिता थपलियाल, कुम्भी बाला भट्ट, लक्ष्मी बहुगुणा, आकाश, मुकेश नेगी, पीआरडी से विनीता, ममता भट्ट सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी, मीडिया बंधु, स्कूली छात्र छात्राएं एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories