प्रथम राज्य स्तरीय आमंत्रण टिहरी कप ओपन पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

प्रथम राज्य स्तरीय आमंत्रण टिहरी कप ओपन पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
Please click to share News

देहरादून ने 3.0 से जीता प्रतियोगिता का पहला मुकाबला

टिहरी गढ़वाल 25 जनवरी। पुरानी टिहरी शहर के सर्वश्रेठ दिवंगत खिलाडीयों की स्मृति में प्रथम राज्य स्तरीय आमंत्रण टिहरी कप ऑपन पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अथिति राजेश नौटियाल- अध्यक्ष भाजपा टिहरी, अति विशिष्ठ अथिति डॉ0 प्रामोद उनियाल, उदय रावत ने दीप प्रजज्वलित कर किया।

आज का उद्घाटन मुकाबला देहरादून फुटबाल ऐकेडमी और टविंस क्लब हलद्वानी के मध्य खेला गया।
जिसमे देहरादून के कमगोशांक ने पहला गोल दागा, वही दूसरे हाफ मे मिली पेनाल्टी के मौके को अनुराग नेगी ने गोल मे तब्दील करते हुये देहरादून दूसरा गोल किया। तीसरा गोल अंतिम 12वें मिनट मे देहरादून के किपगिन ने किया और 3-0 की बढ़त बनायी। जिसके बाद देहरादून ने 3-0 से प्रतियोगिता का पहला मुकाबला जीता।
इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक उमेश चरण गुसाइं , ज़िला फुटबाल संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र राणा, मनोज नेगी , मानवेन्द्र रावत, संजय उनियाल, शिवम, अजीत , अजहर रहमान, रमेश राणा , अबरार अहमद, मस्ता नेगी , अशद आलम , विकास , प्रियांशु आदि उपस्थित रहे ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories