जनपद के विकास में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए- डॉ. सुरेन्द्र नारायण पाण्डे
टिहरी गढ़वाल 05 जनवरी, 2024। सचिव, मुख्यमंत्री/आवास/वित्त विभाग उत्तराखण्ड शासन डॉ. सुरेन्द्र नारायण पाण्डे द्वारा गुरूवार को समस्त सिविल सोसाइटी/महत्वपूर्ण संगठनों के पदाधिकारियों/संभ्रान्त नागरिकगण/ जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ कल देर सांय संवाद/चर्चा-परिचर्चा की गई।
जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग/सुझाव रखे गए।
सचिव डॉ. नारायण पाण्डे ने कहा कि जब हित धारी जागरूक होकर संवाद कर कारगार सुझाव रखते हैं, तब क्षेत्र का विकास निश्चित ही संभव होता है। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। कहा कि जनपद स्तर के मुद्दों का निराकरण जनपद में ही किया जायेगा तथा जिनमें शासन स्तर से नीतिगत निर्णय लिए जाने हैं, उन्हें संदर्भ सहित भेजने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन स्तर के मुद्दों को निस्तारित करने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
इस मौके पर पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों द्वारा नई टिहरी शहर हेतु रीह से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, जिला अस्पताल में स्पेशलिस्ट को तैनात करना, कोटी कॉलोनी से नई टिहरी तक रोपवे निर्माण, टिहरी शहर में टीन शेड और निर्मल आवास में रह रहे लोगों को चिन्हित कर पीएम आवास से जोड़कर मालिकाना हक देने, टिहरी शहर में कंस्ट्रक्शन वेस्ट डिस्पोजल निस्तारण हेतु जगह चिन्हित करने, शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाने, बौराड़ी स्टेडियम का विस्तारीकरण करने, टिहरी झील के समीप शव दाह गृह बनाने, टिहरी बांध के चारों ओर केवल हल्के वाहनों हेतु रिंग रोड़ बनाने, चंबा से टिहरी तक ट्रैक रूट बनाने, टिहरी बांध विस्थापितों को पेयजल और विद्युत कर में रियायत देने, मेडिकल कॉलेज टिहरी शहर में ही बनाने, लंबगांव प्रतापनगर के बीएड कॉलेज का संज्ञान लेने, एफ ब्लॉक पुल्ड आवास के जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण कर पुनर्निर्माण, धारकोट में ऑल वेदर रोड़ से प्रभावित मातवर सिंह के जर्जर भवन मरम्मत, तांगला-किरगणी लिंक रोड़ बनाने, जाखणीधार क्षेत्र में घैरबाड़, घीयाकोटी में महिलाओं को ऑनलाइन पेमेंट का प्रशिक्षण देने, सोलर प्लांट स्थापना में बैंक ऋण लोन और एनओसी से हो रही दिक्कत, प्रतापनगर मंजाफ गांव में सड़क निर्माण के दौरान पेड़ कटान का प्रतिकर देने तथा वारीसान और दाखिल खारिज समय से चढ़ाने आदि शिकायत/मांगे रखी गई।
नागरिक मंच के जगजीत सिंह नेगी ने चंबा के पूर्व प्रमुख स्व बचन सिंह नेगी पार्क की भूमि स्थानांतरित करने, टाईजर से आगे तथा कुठा के पास स्मृति द्वार बनाने, जिला अस्पताल में नया CMS जो एमडी हो नियुक्त करने, नैनीताल- दिल्ली, दिल्ली-बौराड़ी रोडवेज सेवा पुनः बहाल करने की मांग की।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि प्राधिकरण के माध्यम से नई टिहरी शहर में फसाड़ का कार्य करने व अन्य कार्ये हेतु प्राधिकरण के माध्यम से डाीपीआर तैयार करने की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में एनएच से क्षतिपूर्ति की मांग पर जिलाधिकारी ने एसडीएम टिहरी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, पीसी दुम्का, एडीएम केके मेश्र नागरिक मंच के सुन्दर लाल उनियाल, न्यू टिहरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, महासचिव गोविन्द पुण्डीर, ग्राम प्रधान धारकोट निवेदिता पंवार, पत्रकार विक्रम बिष्ट, गोबिन्द बिष्ट, देवेन्द्र दुमोगा, अरविन्द नौटियाल, विजय दास, विजय कटैत, सीवीओ आशुतोष जोशी, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीईओ एस.पी. सेमवाल, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव सहित विभिन्न क्षेत्र से आये जनप्रतिनिधि एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।