ग्रामीण बाजारों में विशेष स्वच्छता अभियान का छटवां दिन

ग्रामीण बाजारों में विशेष स्वच्छता अभियान का छटवां दिन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 19 जनवरी। जनपद टिहरी में उत्तरायणी पर्व 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में श्री राम भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम तक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में ‘‘सांस्कृतिक उत्सव‘‘ के तहत जनपद के मंदिर परिसरों, घाटों, नगर निकायों, टूरिस्ट स्थलों, ग्रामीण बाजारों, सार्वजनिक स्थलों पर जन सहभागिता के साथ विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी ने बताया कि जिला पंचायत के तत्वाधान में आज शुक्रवार 19 जनवरी को रानीचौरी, पीपलडाली, गडोलिया, नंदगांव, टिपरी, बूढ़ाकेदार, पिलखी, अखोड़ी, घुत्तू , सेलू पाणी, जाखधार, रजाखेत,  कमान्द,  नकोट, खाड़ी, फकोट, कुंजापुरी, आगराखाल, दुआधार, शिवपुरी, व्यासी, तीन धारा, बागवान, मलेथा, मढ़ी/पबेल्डू,  दुगड्डा, जखण्ड ,पौखाल, कैम्पटी / कैम्पटी फॉल,  नैनबाग, बल्यूड़, धनोल्टी ,कद्दूखाल, काणाताल, नागणी, आराकोट आदि के ग्रामीण बाजारों में साफ सफाई अभियान चलाया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories