Ad Image

विकास कार्याें मे किसी भी तरह की काेताही बर्दाश्त नहीं-प्रदीप रमोला

विकास कार्याें मे किसी भी तरह की काेताही बर्दाश्त नहीं-प्रदीप रमोला
Please click to share News

बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से काेई सक्षम अधिकारी न हाेने पर निंदा प्रस्ताव पारित

टिहरी गढ़वाल 13 फरवरी। विकास कार्याें मे किसी भी तरह की काेताही बर्दाश्त नही की जायेगी यह बात ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने क्षेञ पंचायत प्रतापनगर की बैठक के दाैरान कही मंगलवार काे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला की अध्यक्षता मे आयाेजित क्षेञ पंचायत की बैठक मे लचर बनती जा शिक्षा जा रही प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था पर जनप्रतिनिधियाें ने आक्राेश जताया ।

सदन मे शिक्षा विभाग की ओर से काेई सक्षम अधिकारी न हाेने पर विभाग के खिलाॅफ निंदा प्रस्तावित पारित किया गया बैठक मे ब्लाक प्रमुख रमाेला ने कहा कि सार्वजनिक विकास कार्याें मे किसी भी प्रकार की काेताही बर्दाश्त नही की जायेगी उन्हाेने अधिकारी कर्मचारियाें काे जनप्रतिनिधियाें द्वारा सदन मे उठाई गई समस्याअाें का तय समय पर निस्तारण कर जनप्रतिनिधियाें काे अवगत कराने के निर्देश दिये ।

इस अवसर ब्लाक प्रमुख ने सदन मे माैजूद सभी जनप्रतिनिधियाें ,अधिकारियाें एंव कर्मचारियाें काे लाेकसभा चुनाव मे मतदान करने की भी शपथ दिलाई। बैठक मे शिक्षा विभाग पर चर्चा के दाैरान जनप्रतिनिधियाें ने कहा कि प्राथमिक विधालयाें मे मानकाे के अनुरूप शिक्षक न हाेने से प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था लचर बनती जा रही है। बैठक मे विभाग की ओर से काेई सक्षम अधिकारी न हाेने पर विभाग के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया । लाेविनि पर चर्चा के दाैरान प्रधान राहुल राणा ने मुंगराली से कंगसाली माेटर मार्ग का अवशेष निर्माण कार्य पूरा कराने एंव सडक डामरीकरण कराने ,प्रधान बीरेंद्र रांगड ने पिलानीधार -जाखणी माेटर मार्ग के निर्माण कार्याें से क्षतिग्रस्त परिसंपतियाें का निर्माण कार्य कराने एंव क्षेञ पंचायत सदस्य पुरूषाेत्तम पंवार ने धनागांव से मिश्रवाणगांव के लिए स्वीकृत सडक का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की। प्रधान नत्थी सिह राणा ने पीएमजीएसवाई से सेरा माैहल्या माेटर मार्ग पर हाे रही सडक दुर्घटनाओं काे मध्यनजर रखते हुए पैराफीट लगवाने की मांग की, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने सीएचसी चाैंड मे स्वास्थ्य सुविधाएं चाक चाैबंद कराने की मांग की। विधुत विभाग से चर्चा के दाैरान प्रधान बीरेंद्र रांगड ने ग्राम पंचायत क्यारी मे झूलती विधुत लाईनाें की मराेम्मत कराने, प्रधान गाेविंद रावत ने मंजखेत एंव खलडगांव मे अलग विधुत ट्रांसफार्मर लगाने ,प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने बाेर्ड परीक्षाओं के दाैरान केंद्रीय विधालय साैडगांव मे विधुत व्यवस्था चाक चाैबंद रखने की मांग की ।

बैठक मे परियाेजना निदेशक विवेक तिवारी, डीपीआरओ मुस्तपा खां ,ज्येष्ट प्रमुख कामना सेमवाल, कनिष्ट प्रमुख संगीता नेगी, क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर ,हरि प्रसाद डिमरी , आरती कलूडा, धीरज नेगी, दिनेश नेगी, तहसीलदार चंद्रमाेहन पांडेय, डिप्टी सीएमओ एलडी सेमवाल ,खंडविकास अधिकारी साकिर हुसैन, वन रेंजर हर्षराम उनियाल, डा0 कुलभूषण त्यागी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मुन्नबर हसन, आदि माैजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories