बसंत पंचमी एवम् सरस्वती पूजन श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया
ऋषिकेश 14 फरवरी। पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के संगीत विभाग में बसंत पंचमी पर्व एवम् सरस्वती पूजन श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम परिसर के निर्देशक प्रोफेसर एम एस रावत एवं संगीत विभाग की विभाग प्रभारी डॉ शिखा ममगाई के द्वारा ज्ञान, विद्या और कला की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई साथ ही संगीत विभाग की छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित समस्त प्राध्यापक कर्मचारियों द्वारा सरस्वती वंदना आरती का वाचन किया गया जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके पश्चात छात्र छात्राओं ने अन्य सरस्वती भजनों के गायन के माध्यम से अपनी भक्ति का प्रदर्शन किया जिसमें हारमोनियम वादन छात्र सुमित एवं तबला वादन शुभम जोशी के द्वारा किया गया।
पूजा के पश्चात उपस्थित समस्त प्राध्यापकों ने मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया, साथ ही प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर परिसर निदेशक महोदय के द्वारा बसंत पंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं संगीत विभाग की विभाग प्रभारी डॉ शिखा ममगाई के द्वारा बसंत के सफल उत्सव के लिए सभी को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस मौके पर प्रोफेसर कंचन लता सिन्हा ,प्रोफेसर प्रशांत सिंह ,प्रोफेसर संगीता मिश्रा, प्रोफेसर दिनेश शर्मा, प्रोफेसर अंजली दुबे, प्रोफेसर धर्मेंद्र तिवारी , प्रोफेसर नीता जोशी, डॉ अटल त्रिपाठी, डॉ अशोक मंदोला, कर्मचारियों में एम पी सिंह शुभम् ,नवीन ,रजनी एवं छात्र छात्राओं में वैभव , निशिता,दिव्या, आशना,रोहित शैली ,सलोनी, सुमित, दुर्गा , आदि उपस्थित रहे।