पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत स्कूली बच्चों व आमजन को यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक
ऊधम सिंह नगर 3 फरवरी । पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत स्कूली बच्चों व आमजन को यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक। स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक कर यातायात नियमों के पोस्टर/पम्पलेट किये वितरित।
डॉ0 मंजुनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा 34 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूली बच्चों व आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी।
इस दौरान स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए बताया गया कि सड़क पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सबकी है सड़क एक ऐसा स्थान है जिसका उपयोग छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई करता है। इसलिए सड़क पर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरुरी है।