वार्षिकोत्सव समारोह में नन्हे मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल
डी पी उनियाल, गजा
टिहरी गढ़वाल 7 फरवरी। विकास खंड चम्बा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गजा के वार्षिकोत्सव समारोह में नन्हे मुन्ने बच्चों ने खूब घमाल मचाया। वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि डी पी सिंह महाप्रबंधक पावर ग्रिड कारपोरेशन कोटेश्वर तथा विशिष्ट अतिथि बी एस पुंडीर अपर महाप्रबंधक टी एच डी सी कोटेश्वर ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
समारोह में प्रधानाचार्य मनीष रावत, सुभाष उनियाल संकुल प्रमुख, गीता रावत, प्रियंका रावत, पिंकी, प्रीति,अनिषा, मंजीत रावत, ने सभी अतिथियों का बैज अलंकरण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां सरस्वती वंदना से की गई। भैया बहिनों द्वारा प्रस्तुत ‘ बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आये ‘ मठू मठू हीटी पहाडु का बाटा ‘ छोटा बच्चा समझ के ‘ देश भक्ति गीत ओ देश मेरे ‘ को खूब सराहा गया।
मुख्य अतिथि डी पी सिंह व बी एस पुंडीर ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार जरुरी हैं , नैतिकता से ही राष्ट्र निर्माण होता है, विद्या मंदिर के व्यवस्थापक राजेन्द्र सिंह खाती ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की युवा पीढ़ी में संस्कृति, ज्ञान और चरित्र का होना आवश्यक है। यह हमें शिशु विद्या भारती से ही प्राप्त होता है। जिला निरीक्षक राकेश बहुगुणा ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि धन अर्जित करना अलग बात है लेकिन अच्छे कार्य में धन लगाने की शिक्षा सेवा भारती से मिलती है। वार्षिकोत्सव समारोह में आये अभिभावकों तथा अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने पाल्यों को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रवेश दिलायें ।
इस अवसर पर आशुतोष गैरोला, गणेश मिश्रा , तहसील प्रचारक संतोष कुमार, गजेन्द्र सिंह खाती, जोत सिंह असवाल, श्रीमती प्रियंका चौहान प्रधान जयकोट, भारती चौहान प्रधान गौंसारी, मान सिंह चौहान पूर्व प्रधान, विनोद सिंह चौहान अध्यक्ष व्यापार सभा गजा,विजय राम, दिनेश खाती, नरेन्द्र सिंह रावत, दीपेन्द्र गरियाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। नन्हे मुन्ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों से खुश होकर लोगों ने पुरुस्कार भी दिया।