Ad Image

मतदान कार्मिकों को Cashless Medical Treatment की सुविधा प्रदान करने हेतु सीएमओ नोडल अधिकारी नियुक्त

मतदान कार्मिकों को Cashless Medical Treatment की सुविधा प्रदान करने हेतु सीएमओ नोडल अधिकारी नियुक्त
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 27 मार्च, 2024। जनपद में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान मतदान ड्यूटी में तैनात मतदान कार्मिकों/सुरक्षा कार्मिकों को  Cashless Medical Treatment की सुविधा प्रदान करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, टिहरी गढवाल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनु जैन को मतदान ड्यूटी में तैनात मतदान कार्मिकों/सुरक्षा कार्मिकों को  Cashless Medical Treatment  की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु नोडल नामित किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा जनपद के समस्त राजकीय/  Empanelled Hospital की मैपिंग करते हुए मतदान ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को यथा आवश्यकता चिकित्सकीय सुविधा, बिना किसी विलम्ब के प्राथमिकता के आधार पर कैशलैस सुनिश्चित की जायेगी। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में तैनात ऐसे कार्मिक जिनके पास चिकित्सा सुविधा हेतु कोई कार्ड (यथा गोल्डन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सी.जी.एच.एस., ई.सी.एच.एस. कार्ड आदि) न हो, उनको निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण-पत्र के आधार पर निर्वाचन कार्य सम्पादित कराये जाने के दौरान घातक चोट/बीमारी की स्थिति में प्राथमिकता के आधार पर बिना किसी बिलम्ब के समीपवर्ती राजकीय चिकित्सालय/ Empanelled Hospital एवं अन्य Speciality Hospitals  में उपचार प्रदान किया जायेगा।  Cashless Medical Treatment  की सुविधा पर होने वाले व्यय का भुगतान नियमानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुसंगत मानक मदों के अन्तर्गत किया जायेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा अपरिहार्य परिस्थिति में जिलाधिकारी के अनटाईड फंड अथवा निर्वाचन विभाग के लोक सभा निर्वाचन-2024 की मानक मद से किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories