कांग्रेस प्रत्याशी श्री जोत सिंह गुनसोला 3 से 5 अप्रैल तक टिहरी गढ़वाल की इन 3 विधानसभाओं में करेंगे जनसंपर्क
टिहरी गढ़वाल 30 मार्च। कांग्रेस के प्रत्याशी श्री जोत सिंह गुनसोला 03 अप्रैल से 05 अप्रैल तक टिहरी गढ़वाल के तीन विधान सभा क्षेत्रों प्रतापनगर, घनसाली और टिहरी में जनसंपर्क अभियान में रहेंगे।

श्री शांति प्रसाद भट्ट मीडिया कोऑर्डिनेटर ने जानकारी देते हुए गढ़ निनाद को बताया कि श्री गुनसोला 03 अप्रैल को प्रतापनगर क्षेत्र, 04 अप्रैल को घनसाली क्षेत्र तथा 05 अप्रैल 2024 को टिहरी क्षेत्र/प्रतापनगर
भ्रमण पर रहेंगे। श्री गुनसोला जी 03 अप्रैल को प्रातः 10 बजे प्रतापनगर विधान सभा में पहुंचेंगे और धौंत्री से होते हुए 05 अप्रैल को कंडीसौड़ पहुंचेंगे।