शहीद विक्रम सिंह नेगी राजकीय पालीटेक्निक कालेज गजा में मानक क्लब का गठन

शहीद विक्रम सिंह नेगी राजकीय पालीटेक्निक कालेज गजा में मानक क्लब का गठन
Please click to share News

डी पी उनियाल गजा

टिहरी गढ़वाल 3 मार्च। नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के शहीद विक्रम सिंह नेगी राजकीय पालीटेक्निक कालेज गजा में भारतीय मानक ब्यूरो क्लब का गठन संस्था के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र की अध्यक्षता में किया गया। पालीटेक्निक कालेज गजा में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा एक स्टैंडर्ड प्रमोशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 20 छात्र सदस्यीय मानक क्लब का गठन किया गया।

कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राओं को भारतीय मानक ब्यूरो की कार्य प्रणाली समझने का अवसर मिला तथा छात्र छात्राओं ने यह भी जाना कि विभिन्न उत्पादों पर आई एस आई मार्क होना गुणवत्ता का प्रतीक है । कार्यक्रम के अंत में मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में 2-2 सदस्यों की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें हर्ष कुमार व मनीष नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , विजेता टीम को 1000रुपये तथा द्वितीय स्थान प्राप्त टीम को 750 रु. तीसरे स्थान पर रही टीम को 500 तथा सांत्वना पुरस्कार 250 रुपये नगद प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मानक क्लब के मेंटर मोहित कुमार, तथा संस्था स्टाफ सदस्य राजीव भट्ट,सुरेश सोराडी, अतोल रावत, श्रीमति रुषिल कटियार, अजीत सिंह , कु. ऋषिका आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य रमेश चंद्र ने सभी को बधाई दी।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories