Ad Image

स्वच्छता अभियान चलाकर दिया स्वच्छ रहने का संदेश

स्वच्छता अभियान चलाकर दिया स्वच्छ रहने का संदेश
Please click to share News

ऋषिकेश, 27 मार्च: उत्तराखंड विश्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नमामि गंगे के साथ मिलकर त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत इस अभियान में छात्र-छात्राओं ने स्थानीय लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझाया और उन्हें स्वच्छ रहने का संदेश दिया।

इस महोत्सव में स्वयंसेवकों ने गंगा तट से कूड़ा एकत्र कर निस्तारण के लिए श्रमदान किया। छात्र-छात्राओं ने गंगा स्वच्छता की शपथ लेते हुए इस अभियान में अपना सक्रिय योगदान दिया।

नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला ने इस संदेश को देते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जन सहभागिता से ही हम गंगा को स्वच्छ बना सकते हैं। उन्होंने गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जनजागरूकता और जन सहभागिता को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

इस महोत्सव ने स्वच्छ भारत मिशन के महत्व को और भी उजागर किया है। स्वच्छता अभियान का उद्देश्य नागरिकों को सिखाना है कि स्वच्छता के लिए केवल सरकारी प्रयास ही काफी नहीं है, बल्कि हमें सभी को मिलकर काम करना होगा। यह अभियान न केवल साफ वातावरण बल्कि स्वस्थ भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories