दो दिवसीय अंतर कक्षीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
रुद्रप्रयाग 15 मार्च। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में आयोजित दो दिवसीय अंतर कक्षीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारंभ 14 मार्च 2024 को उत्साह और जोश के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि राम किशोर ध्यानी तहसीलदार रुद्रप्रयाग, और विशिष्ट अतिथि निर्मला पंत जिला क्रीड़ा अधिकारी रुद्रप्रयाग के साथ मिलकर खिलाड़ियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ने खेल के महत्व पर चर्चा की और विशिष्ट अतिथि ने खेल के माध्यम से स्वस्थ समाज और राष्ट्र का निर्माण करने की बात की। समारोह में छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
प्रतियोगिता में अंतिम मुकाबले में विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें रीना, मीनाक्षी, हिमांक, रोहित, निधि, ऐश्वर्या, रितेश, नवीन, हिमानी, शैलजा, दिवाकर, प्रियांशी, सोनिया, अभिषेक सिंह, सुनील सिंह, सौरभ, मेघा, निकिता, करिश्मा, साक्षी, राखी, दिव्यांशु, हिमांशु बिष्ट, साक्षी, और राखी राणा शामिल रहे। समारोह में क्रीडा परिषद के कई सदस्यों ने भी उपस्थिति दी।