छात्रों को बिजनेस विचारों के संदर्भ में दी जानकारी
टिहरी गढ़वाल 21 मार्च । राजकीय महाविद्यालय खाड़ी, टिहरी गढ़वाल, में देवभूमि उद्यमिता कौशल विकास योजना के 12 दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. के. सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर देवभूमि उद्यमिता विकास संस्थान की ओर से श्री अभिजीत सिंह का स्वागत किया गया। उन्होंने छात्रों को बिजनेस विचारों के संदर्भ में जानकारी दी और उन्हें सृजनात्मक दृष्टिकोण से सोचने के लिए प्रेरित किया। उसके बाद, NINETEN Dental Manufacturere कंपनी के सीईओ श्री अभिजीत सिंह ने बिजनेस प्लानिंग पर अपना व्याख्यान दिया और छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया।
अंतिम सत्र में डॉ. देशराज सिंह ने मार्केट रिसर्च के बारे में बताया और छात्रों को उनके बिजनेस विचारों को समझने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रो0 निरंजना शर्मा, डॉ0 ईरा सिंह , डॉ आरती अरोड़ा, श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कु0 मनीषा, आशीष, पंकज, दीपक ,हितेश , एवम् श्रीमती शांति देवी, ललिता देवी, उषा, प्रियंका, मीनाक्षी, उर्मिला, मनीषा, आंचल , कंचन, स्वाति, लक्ष्मी,आदि प्रशिक्षण आरती प्रशिक्षण आरती प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।