राष्ट्रीय मानवाधिकार अयोग के विशेष प्रतिवेदक ने टिहरी कारागार निरीक्षण के बाद पुलिस कार्यालय में की गोष्ठी
टिहरी गढ़वाल 27 मार्च। आज राष्ट्रीय मानवाधिकार अयोग नई दिल्ली के विशेष प्रतिवेदक श्री अशोक कुमार वर्मा ने टिहरी जनपद भ्रमण के दौरान कारागार नई टिहरी का निरीक्षण किया और फिर पुलिस कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल के साथ मानवाधिकार आयोग के संबंधित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान उन्हें बताया गया कि जनपद में 2022 से 26.04.2024 तक कुल 37 मामले आयोग से संबंधित थे, जिनमें सभी का निस्तारण हो चुका है। उन्हें जानकारी दी गई कि जनपद में ऐसा कोई प्रकरण नहीं है जिसमें किसी अधिकारी या कर्मचारी को आयोग द्वारा दण्डित किया गया हो।
गोष्ठी में श्री जे0आर0 जोशी अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल, टिहरी क्षेत्राधिकारी श्रीमती ओशिन जोशी, एक कर्मी और एक महिला हेल्प डेस्क कार्मिक भी उपस्थित रहे।