टिहरी पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च

टिहरी गढ़वाल 17 मार्च । आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए निष्पक्षता और शांतिपूर्णता को सुनिश्चित करने के लिए, टिहरी पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने मिलकर एक फ्लैग मार्च का आयोजन किया। इस मार्च का आयोजन ढाईजर नईटिहरी से शुरू होकर गणेश चौक तक किया गया, जिसके दौरान मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। इसमें उन्हें बिना किसी दबाव या लालच के अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का संदेश दिया गया।
फ्लैग मार्च के माध्यम से, लोगों को निष्पक्ष मतदान के लिए आश्वस्त किया गया, और उन्हें मतदान के समय भयमुक्त और सुरक्षित महसूस कराया गया। साथ ही, असामाजिक और अराजक तत्वों को भी सख्त चेतावनी दी गई कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर श्रीमती ओसिन जोशी (क्षेत्राधिकारी टिहरी), श्री संदीप कुमार (उपजिलाधिकारी टिहरी), प्रभारी निरीक्षक नई टिहरी योगेंद्र सिंह, अरुण त्यागी, संजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।