राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में मतदान की शपथ ली
पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल 6 मार्च। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राचार्य प्रो. डी. एस. नेगी के मार्गदर्शन में सभी सम्मानित प्राध्यापको, शिक्षणेतर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। प्राचार्य प्रो. डी. एस. नेगी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान में भाग लेना चाहिए। महाविद्यालय में स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने मतदाताओं को शपथ दिलाई कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को अपने मताधिकार का प्रयोग तथा अन्य मतदाताओं को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बूथ स्तर पर बीएलओ के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाई जा रही है जिसका हमे भरपूर उपयोग करना चाहिए। बैठक में जनजागरूकता रैली, सक्षम एप, एवं वोटर हेल्पलाइन एप की विस्तृत जानकारी दी गईं।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. आलोक कंडारी, डॉ. सुधीर कोठियाल, डॉ. गौरव जोशी, समस्त ऑफिस स्टाप एवं छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।
Skip to content
