महाविद्यालय नई टिहरी में मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित
टिहरी गढ़वाल 10 अप्रैल। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी जी द्वारा मतदाताओ को मतदान हेतु जागरूक करवाने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों, छात्र – छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को मतदान हेतु शपथ दिलवाई गई।
प्राचार्य महोदया के प्रयासों एवं प्रेरणा से पुस्तकालय कर्मी श्रीमती बीना बोरा द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गढवाली भाषा में “टक लगै कि सुणा मेरु यू रैबार, दीदी भूली तुम सभी ह्याई जावा तैयार……..” गाना प्रस्तुत किया गया, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के स्वीप समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों एवं प्राध्यापको – कर्मचारियों द्वारा प्राचार्य महोदया के इस कार्यक्रम की प्रसंशा एवं सराहना की गईं।
प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी द्वारा उक्त गाने को यू ट्यूब के माध्यम से मतदाताओेंं को प्रेरित करने का अभिनव प्रयास किया गया।
ज्ञात हो कि प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी अपने कार्यकाल में पूर्व से ही जागरूकता कार्यक्रम को अपने कर्तव्य के साथ निर्वाहित करती रहती है।
जिनमे मध्यनिषेध कार्यक्रम, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ, एड्स नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम के साथ – साथ स्वस्थ एवं समृद्ध समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका आदि अपना सकारात्मक योगदान के साथ – साथ समाज एवं छात्र- छात्राओं को प्रेरित करती रहती है।
इस कार्यक्रम में डॉ आशा डोभाल, डॉ सुभाष चंद्र नौटियाल, डॉ बी डी एस नेगी, डॉ पुष्पा पंवार, डॉ कमलेश पांडे, डॉ अशोक जोशी सहित कई छात्र- छात्राएं एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।